बिटक्वाइन मामले में पूर्व विधायक कोटडिया भगोड़ा घोषित
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात के सनसनीखेज बिटक्वाइन लूट और अपहरण मामले के आरोपी पूर्व विधायक नलिन कोटडिया को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया। ब्यूरो के विशेष जज पी जे तमाखूवाला की अदालत ने धारी से गुजरात परिवर्तन पार्टी की टिकट पर जीतने के बाद भाजपा में मिल गये पूर्व विधायक कोटडिया को एक माह के भीतर उनके समक्ष पेश होने को कहा गया।
इस बीच, इस मामले की जांच कर रही सीआईडी-क्राइम के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि अगर कोटडिया अदालत के समक्ष तय समय सीमा में पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता और सूरत के बिल्डर शैलेश भट्ट, जो बाद में इसी से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी पाया गया, की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। अब तक उसे भगोड़ा घोषित करने के लिए अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया गया है। अगर वह भी लंबे समय तक फरार रहा तो उसके मामले में भी ऐसा किया जायेगा।
कोटडिया पर इस साल फरवरी में भट्ट का अपहरण कराने और उससे जबरन करोड़ो रूपए के बिटक्वाइन हड़पने के षडयंत्र में शामिल रहने का आरोप है। इस मामले में अमरेली के तत्कालीन एसपी जगदीश पटेल, स्थानीय अपराध शाखा के इंस्पेक्टर अनंत पटेल समेत कई लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मामले की जांच के दौरान भट्ट के खुद भी बडे पैमाने पर बिटक्वाइन धोखाधड़ी मामले में शामिल रहने का पता चला। वह तबसे फरार हैं।
Comments are closed.