City Post Live
NEWS 24x7

वारेन बफे की नई कंपनी के सीइओ बने भारतीय मूल के निवासी डॉ अतुल गवंडी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अमेजनडॉटकॉम औरजेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में नया संयुक्‍त उद्यम शुरू कर रहे हैं. इसके प्रमुख भारतवंशी मूल के निवासी अतुल गवंडी होंगे. आपको बता दें कि अतुल गवंडी चिकित्‍सा क्षेत्र का जाना-माना नाम हैं. उन्‍हें कंपनी का सीईओ बनाया गया है.  कंपनियों ने एक बयान में कहा कि वह इस हेल्‍थकेयर कंपनी को अपने अमेरिकी कर्मचारियों के लिए शुरू कर रही हैं ताकि उनके इलाज के खर्च में कमी आए. इसकी घोषणा जनवरी 2018 में की गई थी.

 

आपको बता दें कि अतुल गवंडे को जनरल व इंडोक्राइन सर्जरी में महारत हासिल है. फिलहाल वह बर्मिंघम एंड वुमेन हास्पिटल में तैनात हैं और हार्वर्ड टीएच चैन स्‍कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ और हार्वर्ड मेडिकल स्‍कूल में प्रोफेसर भी हैं. 2014 में उन्‍होंने ‘बींग मोर्टल : मेडिसिन एंड वाट मैटर्स इन द एंड’ पुस्‍तक लिखी थी जो बेस्‍ट सेलर है. इसमें उन्‍होंने “बुजुर्गों की दयनीय जिंदगी” विषय को कवर किया था. ख़बरों के मुताबिक़ अमेरिका में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों का प्रदर्शन सुधारने के लिए बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करा रही हैं. गौरतलब है कि पिछले साल सिस्‍को ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐसा प्‍लान शुरू किया था जो उन्‍हें बेहतर इलाज मुहैया करा सके. इसमें उसने स्‍टैनफोर्ड हेल्‍थ मेडिकल सिस्‍टम के साथ गठजोड़ किया था.

यह भी पढ़ें – तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.