लिंगमपल्ली से लौटे प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह स्टेशन पर स्वागत किया गया
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: प्रवासी मजदूरों और परिवारों को लेकर हैदराबाद के लिंगमपल्ली से 1600 मजदूर आज जसीडीह स्टेशन पहुंचे।ट्रेन सुबह 7:00 बजे पहूँची जहां सिलसिलेवार ढंग से एक एक डब्बे से जिला वार यात्रियों को उतारा गया और सबसे पहले इनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की गई । स्क्रीनिंग के बाद इन्हें रास्ते के लिए फूड पैकेट और पानी की बोतल देखकर सैनिटाइज किए हुए बस के द्वारा इनके गृह जिलों में भेजा गया। यह जसीडीह आने वाली आठवीं ट्रेन है।
आज देर रात एक और ट्रेन सूरत से जसीडीह पहुंचेगी देवघर एसडीपीओ ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त कर ली गई है लिहाजा यात्रियों को उतारने, उनकी स्कैनिंग करने और इनको अपने गंतव्य तक भेजने के लिए कोई दिक्कत नहीं हो रही है। सभी श्रमिकों को आसानी से इनके गंतव्य जिलों में भेजा जा रहा है। इसके पहले सभी बसों को एनडीआरएफ की द्वारा सैनिटाइज कर दिया गया है । आज पहुंचे श्रमिकों में सबसे ज्यादा गोड्डा जिले के श्रमिक हैं इसके अलावा गिरिडीह सहित संथालपरगना के तमाम जिलों और झारखंड के अन्य जिलों के भी श्रमिक शामिल हैं।
Comments are closed.