सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर वासियों का जायका बदलने वाला है अब यहां मिठाई की दुकान खुलेगी। शुक्रवार को डीसी संदीप सिंह ने यह आदेश जारी कर दिया है। हालांकि दुकान में बैठकर मिठाई खिलाना मना है। लेकिन होटल वाले होम डिलीवरी, टेक अवे जैसे सिस्टम से अपनी मिठाई से लोगों का मुंह मीठा करा सकते हैं। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि जिले की मिठाई दुकानों में 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग काम नहीं करेंगे।
इसके अलावा एक साथ 5 लोगों से अधिक का जमावड़ा नहीं लगाएंगे। दुकान में कम कर्मचारियों के साथ काम होगा। इसके अलावा कर्मचारी आपस में कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखेंगे। दुकान को पूरी तरीके से सैनिटाइज करना होगा। साथ ही जिन स्थानों को बार-बार छूने की संभावना है उसे हर बार सैनिटाइज करना होगा। डीसी ने कहा कि मास्क, ग्लव्स और आगंतुकों के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था मिठाई दुकान में रखनी होगी।
Comments are closed.