कोरोना मुक्त जिला बना बोकारो, तीन संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित आखिरी तीन मरीज भी ठीक होकर आज अपने घर चले गए। इसके साथ ही बोकारो जिला कोरोना मुक्त हो गया है। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अभी भी एहतियात बरत रहा है। बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया है कि रेंडम सैंपलिंग का काम निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने बताया जिले में आए 72 प्रवासी मजदूर और स्टूडेंट्स की जॉच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग अभी लंबी चलेगी। जिला प्रशासन, डॉक्टर्स और जिलेवासियों के लिए जरूर राहत की बात है कि आज की तारीख में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं है। कोरोना पर जीत हासिल करने वाले दो मरीज गोमिया प्रखंड के साड़म और एक मरीज चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन डा. एके पाठक और बोकारो जेनरल अस्पताल के निदेशक डा. एके सिंह ने स्वस्थ होने वाले दोनों मरीजों फल और गुलदस्ता देकर उनका अभिनन्दन किया।
Comments are closed.