City Post Live
NEWS 24x7

समझदारी से करें स्मार्टफोन का इस्तेमाल, नहीं तो हो सकता है साइबर क्राइम : एसपी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

समझदारी से करें स्मार्टफोन का इस्तेमाल, नहीं तो हो सकता है साइबर क्राइम : एसपी

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: आज साइबर क्राइम की सबसे बड़ी जड़ स्मार्टफोन का लापरवाही से इस्तेमाल करना है। इन्हीं वजह से आज की युवा पीढ़ी साइबर क्राइम में सम्मिलित हो रही है। छोटी-सी लापरवाही आपको जेल की भी हवा खिला सकती है। यह बातें शुक्रवार को रामगढ़ शहर के गुरुनानक स्कूल में एसपी प्रभात कुमार ने कही। वे यहां छात्रों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक कर रहे थे। एसपी ने स्कूल के श्री गुरुगोविंद सिंह श्रोतागृह में साइबर क्राइम से बचने के उपाय पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि जिले के अन्य स्कूलों में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एसपी ने साइबर क्राइम के बढ़ते हुए दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे फेसबुक से दूर रहें। एटीएम का प्रयोग करने से पहले भलीभाँति इसकी जाँच कर ले। पुनः इसके उपयोग के बाद सिस्टम के ऑफ होने तक वहां प्रतीक्षा करें तथा स्मार्टफोन का उपयोग बहुत समझदारी से करें। पुनः उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आगाह किया कि वाहन चलाना आप के लिए वर्जित है। दोपहिया वाहन पर अभिभावक अथवा किसी के साथ बैठने पर हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। खास करके 12वीं के विद्यार्थी सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि इसपर ही आपका भविष्य निर्भर है। उन्होने सत्र 2018-19 के कक्षा प्रथम से लेकर नवम तथा एकादश विज्ञान एवम वाणिज्य के सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.