City Post Live
NEWS 24x7

आरआरडीए में नक्शा के लिए दो दिन सुनवाई की जाये : सीपी सिंह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आरआरडीए में नक्शा के लिए दो दिन सुनवाई की जाये : सीपी सिंह
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने आम जनता को नक्शा पास कराने में आ रही समस्याओं को गंभीरता से लिया है। मंत्री ने रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार ( आरआरडीए ) के उपाध्यक्ष राजकुमार को सप्ताह में दो दिन नक्शा से संबंधित समस्या सुनने का निर्देश दिया। इसके लिए जल्द ही तिथि निर्धारित की जायेगी। मंत्री ने यह निर्देश गुरुवार को आरआरडीए के सभागार में हुई बोर्ड की समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि नक्शा पास कराने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, जो नक्शा पास नहीं करने लायक हैं, उसे वापस कर दिया जाये। लटकाया नहीं जाये। मंत्री ने आरआरडीए द्वारा प्रस्तुत पांच सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव का औचित्य के साथ उपस्थापित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही राॅक गार्डेन के विकास से संबंधित प्रस्ताव में कुछ संशोधन के साथ फिर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में पांच सड़कों ओबरिया रोड 3.08 करोड़, बसाड़गढ़ 6.45 करोड़, सुकुरहुटू रोड 4.06 करोड़, अमेठिया नगर ओम शांति एपार्टमेंट रोड 2.59 करोड़ और अमेठिया नगर मैक्स ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल रोड 2.59 करोड़ की लागत से बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके अलावा राॅक गार्डेन का नया प्रवेश द्वार, आंतरकि सड़क, टिकट काउंटर, गार्ड रूम निर्माण के लिए कुल 2.318 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया गया। नये प्रवेश द्वार की डिजायन को स्वीकार करते हुये अन्य कार्यों में संशोधन करने का भी निर्देश दिया। नगर विकास सचिव सह आरआरडीए के पदेन अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बैठक में निर्देश दिया कि वर्षों पुराने सभी वाणिज्यिक भवनों  (मार्केट) के स्थान पर बहुमंजिले माॅल बनाये जायेंगे, ताकि पुराने आवंटियों के साथ ही नये लोगों के लिए भी स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने डेली मार्केट इलेक्ट्रॉनिक बाजार, न्यू मार्केट रातु रोड और कचहरी रोड स्थित धरतीधन भवन के स्थान पर मल्टीस्टोरी माॅल बनाने का निर्देश दिया। सिंह ने निर्देश दिया कि गेतलसूद डैम और हटिया डैम के पास भूमि का अधिग्रहण कर म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर पार्क बनायें। कंडम हो चुके वाणिज्यिक भवनों के जीर्णोद्धार से संबंधित प्रस्ताव बनाया जाये। उन्होंने कहा कि दुबलिया में बनने वाले अंतराज्जीय बस टर्मिनल एवं सुकरहुटू में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का संचालन आरआरडीए करे। इससे आरआरडीए की आमदनी बढ़ेगी। बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह, आरआरडीए के पदेन उपाध्यक्ष राजकुमार, संयुक्त सचिव नगर विकास संजय बिहारी अंबष्ठ, आरआडीए सचिव  मुमताज अहमद, भूसंपदा पदाधिकारी आफताब आलम, मुख्य अभियंता राजदेव सिंह और नगर निवेशक  घनश्याम अग्रवाल सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.