जमशेदपुर में जल्द ही डोर-टू-डोर कचरा उठाओ सेवा प्रारंभ की जाएगी
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर/रांची: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कमांड एरिया में बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विशेष पदाधिकारी ने गुरुवार को सभी नगर प्रबंधकों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में सीमित संसाधनों से कैसे लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराया जा सकता है, इसपर मंथन किया गया। बरसात के पूर्व नालियों की सफाई के साथ डोर-टू- डोर कचरा उठाने के लिए रणनीति बनाई गईI जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति प्रबंधन बहुत जल्द ही डोर-टू-डोर कचरा उठाने का कार्य प्रारंभ करेगा। इससे लोगों को जहां घर से निकलने वाले कचरे को इधर-उधर फेंकने से निजात मिलेगी, वहीं सफाई पर भी इसका व्यापक असर पड़ेगा। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एक माह तक चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो अभियान के तहत स्थानीय स्कूलों में पढ़ने वाली किशोरियों के बीच माहवारी के संबंध में समाज में फैले मिथक व भ्रांतियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो अभियान की शुरुआत 28 मई को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने की थी। वहीं नागरिक सुविधा को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय, उपायुक्त अमित कुमार सहित सभी संबंधित नगर निकाय के विशेष पदाधिकारी और जुस्को के प्रतिनिधियों के साथ परिसदन में पिछले दिनों बैठक की थीI मंत्री राय ने बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश नगर निकाय के विशेष पदाधिकारियों को दिया। इस क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर नगर प्रबंधकों के साथ बैठक भी की।
Comments are closed.