सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी का अल्टीमेटम, 2019 के पहले आरक्षण नहीं तो वोट नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी का अल्टीमेटम, 2019 के पहले आरक्षण नहीं तो वोट नहींले के डेहरी पड़ाव मैदान में निषाद विकास संघ के तत्वाधान में आयोजित जनसभा में बुधवार को निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी SC/ST संवाद बस यात्रा के तहत पहुंचे। जिसके स्वागत में हजारों की संख्या में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सर्वप्रथम उन्होंने शहर में एक रोड शो किया उसके बाद मुकेश साहनी का रथ डेहरी पड़ाव मैदान में एक जन सभा को संबोधित कर 4 नवम्बर को पटना के ग़ांधी मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुँचे इसका अव्हान किया।
गौरतलब है निषाद समाज को एससी/ एसटी में सम्मिलित करने व मछुआ आयोग के गठन का कार्य करने हेतु पटना के ग़ांधी मैदान में आयोजित निषाद महारैली जो कि चार नवंबर को आयोजित होने वाला है। मुकेश साहनी का सरकार से मांग है कि निषाद समाज को SC/ST के आरक्षण में शामिल करें साथ ही राष्ट्रीय मछुआ आयोग का गठन फौरन करे। जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी थी तो देश के प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि मल्लाह समाज को संविधान के तहत आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री का ये वादा पूरी तरह झूठा साबित हुआ। प्रधानमंत्री ने वादा किया था की निषाद सहित इनकी उप जातियों को आरक्षण का लाभ देंगे। जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। हमने डेढ़ महीने का अल्टीमेटम दिया है। अगर पूरा नहीं होता है तो प्रदेश के सभी 40 सीटों पर निषाद विकास संघ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि निषाद जाति एवं इनकी सभी उप जातियों को देश की आजादी के बाद 1950 में दूसरे कई प्रदेशों में आरक्षण मिला। लेकिन बिहार में आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है। आरक्षण लागू हो इसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि समाज का आरक्षण लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि काफी समय गुजर गया है अब तक वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी है। हमने रथ यात्रा निकाला है। लोगों को संगठित कर रहे हैं। हमारे अल्टीमेटम पर विचार नहीं होता है तो आगामी 4 नवंबर को पटना में महारैला होगा। प्रदेश के विभिन्न भागों से पहुंचे 10 लाख लोग प्रदेश में अपने भविष्य का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी का निर्माण कर लिया है। जिसकी महज घोषणा भर बाकी है। यदि प्रधानमंत्री से 2019 के पहले आरक्षण लागू नहीं करते हैं तो हम उन्हें वोट नहीं करेंगे। श्री साहनी ने समाज को शिक्षित व संगठित करने पर बल दिया और कहा कि बेलदार, चौधरी, नोनिया, बिंद और मल्लाह की संख्या प्रदेश में 14 प्रतिशत है और यह हमारा वोट बैंक है। हमें दूर रखा जा रहा है। अब अपने पैर पर खड़े हो गए हैं। राजनीतिक दल अब हमें गुमराह नहीं कर सकते।हम अपने अधिकार एवं आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने पटना में आयोजित 4 नवंबर की रैली में लाखों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता जय कुमार बिंद ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी है। अधिकार की लड़ाई में ऊंट किस करवट बैठेगा यह समय तय करेगा। हमें अपने अधिकार के लिए संघर्ष को जारी रखना है और हम इसे प्राप्त करके रहेंगे। सभा को मुखिया शिव शंकर बिंद, प्रेम कुमार बिंद, छोटे लाल बिंद, जिला प्रभारी राजेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू चौधरी, प्रधान महासचिव राम दहिन चौधरी, वरिष्ठ नेता भरत चौधरी, प्रदेश युवा सचिव मुकेश चौधरी ,धरमु चौधरी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.