सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कालामाटी में उपायुक्त शशि रंजन ने सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को छात्राओं के बीच जाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन में अनुमंडल पदाधिकारी हेमन्त सती ,जिला योजना पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत व एडीएफ निखिल व दिव्या उपस्थित थे। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्र.छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की गई है। इस पहल में छात्राओं को आईटीआई व मेडिकल के सिलेबस, वीडियो व शिक्षण सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Read Also
इस मुहिम के माध्यम से छात्राओं को अन्य आईआईटी के प्रोफेसर व जानकारों से ऑनलाइन क्लास के जरिये जोड़ा जाएगा। इसके लिए निर्धारित निविदा समिति की अनुसंशा के आलोक में खूंटी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयए कर्रा मुरहू, रनिया और अड़की की 11वीं एवं 12वीं की 30 छात्राओं को भौतिकए रसायनए जीव विज्ञान व गणित विषयों में आॅनलाइन और आॅफलाइन जानकारी दी जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा सहयोग देकर उन्हें आइआइटी व मेडिकल परीक्षा की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है। उपायुक्त ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर दिशा में अग्रसर होने की बात कही। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि संघर्ष से निश्चित ही सफलता मिलेगी। शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है।
इसके लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिस्पर्धा के वातावरण में उचित रूप से स्वयं को ढालने का प्रयास करें। हमें अपने अंदर ये जुनून रखना है कि हम किस प्रकार आगे बढ़ते हुए क्या बन पाए हैं। हमने क्या सीखा यह तब ही महत्वपूर्ण है जब हम सफल बन सकें। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है, उन्हें पथ में आने वाली बाधाओं को दरकिनार करना होगा। अवसर को चुनौती की भांति दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करने की जरूरत है। उपायुक्त ने छात्राओं को प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता मंजिल दूर नहीं है के सार को समझाते हुए उन्हें प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हार से घबराना नहींए बल्कि जीत की ओर और भी विश्वास से अग्रसर होना चाहिए। मौके पर उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण किया।
Comments are closed.