City Post Live
NEWS 24x7

सिक्स सिग्मा को राष्ट्रपति करेंगे सीएसआर से सम्मानित : डॉ. प्रदीप भारद्वाज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिक्स सिग्मा को राष्ट्रपति करेंगे सीएसआर से सम्मानित : डॉ. प्रदीप भारद्वाज

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रपति सामाजिक क्षेत्र में अतुल्यनीय योगदान देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अवार्ड्स से सम्मानित करेंगे। पुरस्कार समारोह 29 अक्टूबर, 2019 को विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर सीएसआर के अंतर्गत कार्य करने में अग्रणी संस्था है जो देश के उच्च उक्तांश स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रसिद्ध है। संस्था द्वारा किए गए अदभुत कार्य के कारण ही उन्हें उक्त सम्मान प्रदान किया जाएगा। संस्थान ने कठिन चयन प्रक्रिया से गुजर कर यह मुकाम हासिल किया है। पुरस्कार सूची में नाम आने पर सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाजने कहा, ‘यह सम्मान हमारे लिए एक प्ररेण का कार्य करेगा, ताकि हम आने वाले वर्षों में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी(सीएसआर) के क्षेत्र में अधिक ऊर्जा और जोश के साथ कार्य करते रहे।

इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को पांच लाख रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और एक पदक प्रदान किया जाता है। सम्मारोह का संचालन केंद्रीय वित्त एवं कंपनी मामलों के माननीय मंत्री श्रीमति निर्मला सीथारमन जी और वित्त राज्य तथा कंपनी मामलों के माननीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर मेहमानों का स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर 2009 से सीएसआर से मान्यता प्राप्त संस्थान है। उसी समय से संस्थान हाई आॅल्टीट्यूड क्षेत्रों में निरंतर फ्री मेडिकल सर्विस देता रहा है। वहीं सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम अब तक कई दुर्गम स्थानों पर मेडिकल सेवाएं दे चुकी है।

सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस द्वारा लगाए गए विभिन मेडिकल कैम्पों में अब तक 53,889 पीड़ितों का इलाज किया जा चुका है। संस्थान की हाई आॅल्टीट्यूड सर्विस टीम ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान सिक्किम के डोल्मा पास में 19500 फीट की ऊंचाई पर चिकित्सा शिविर लगाया था, जिसमें संस्थान की टीम ने 750 से अधिक पीड़ितों को चिकित्सा सहायता दी थी। इसके अलावा 2015 में नेपाल में आए भीषण विनाशकारी भूकम्प में गोरखा जिले में सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने सबसे पहले पहुंचकर आपदा से पीड़ित 1700 से अधिक लोगों की सहायता की थी। इसके अलावा 2014 में श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान 11,290 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा देकर उनको नवजीवन प्रदान किया था।

राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कारों को ‘कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय’ द्वारा स्थापित किया गया है, ताकि समावेशी विकास और सतत विकास प्राप्त करने के लिए कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में कॉरपोरेट पहल को मान्यता दी जा सके। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की उच्च उक्तांश चिकित्सा सेवाएं, देश के लिए एक मूल्य वर्धित और नि:स्वार्थ सीएसआर सेवाएं है। इन पुरस्कारों के लिए देश भर से 528 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। पुरस्कार की तीन श्रेणियां सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीएसआर के क्षेत्र में कॉरपोरेट पुरस्कार, राष्ट्रीय प्राथमिकता योजनाओं में योगदान के आधार पर पुरस्कार दिए जाएंगे। समावेशी वृद्धि और समावेशी तथा सतत विकास के क्षेत्र में कॉरपोरेट पहलों के मद्देनजर कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कारों का गठन किया है। सीएसआर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारत सरकार ने इन पुरस्कारों की शुरूआत की.

गुड़गांव से द्विवेदी अरविंद चंदन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.