City Post Live
NEWS 24x7

इनोवेटिव कार्य करने की है आवश्यकता : एसएन प्रधान

नीति आयोग ने की समीक्षा बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

इनोवेटिव कार्य करने की है आवश्यकता : एसएन प्रधान

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: नीति आयोग के पलामू जिला नोडल पदाधिकारी एसएन प्रधान की अध्यक्षता में गुरुवार को पलामू जिला समाहरणालय के ब्लॉक-ए स्थित सभागार में विभिन्न प्रक्षेत्र के संकेतक (इंडिकेटर) की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आकांक्षी जिला के रूप में चयनित पलामू में चल रहे योजना, लक्ष्य, उसकी प्राप्ति के लिए अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। एसएन प्रधान ने कहा कि लीक से हटकर कुछ नये प्रयोग पर बल दिया जाये। उन्होंने कहा कि जो कार्य हो रहे हैं, उससे कुछ अलग और इनोवेटिव करने की आवश्यकता है। आमजनों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है। बैठक में उपायुक्त डॉ.शांतनु कुमार अग्रहरि ने नोडल पदाधिकारी को पावर प्रजेंटशन के माध्यम से जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति और आगामी लक्ष्य की जानकारी दी। बैठक में गांव-गांव में इंटरनेट सुविधा देने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा में नोडल पदाधिकारी ने स्मॉर्ट क्लास रूम, मॉडल स्कूल बनाने और स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया। साथ ही स्कूलों में पेयजल, बिजली और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। लर्निंग आउटकम के लिए ब्रिज एजुकेशन प्लान करने, प्रत्येक स्कूल में पुस्तकालय बनाने और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को क्रियाशील करते हुए शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने का सुझाव दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने पर बल दिया। उन्होंने लक्ष्य के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को आईसीडीएस के कार्यक्रम के तहत दिए जाने वाले पोषाहार की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य हो रहे हैं, उससे कुछ अलग हटकर करने की जरूरत है। साथ ही आमजनों को क्वालिटी सर्विस देने की कोशिश की जाये। संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की बात कही। बैठक में माइक्रो एरिगेशन से किसानों को मजबूत करने पर बल दिया। नोडल पदाधिकारी ने नये तरीके से वाटर रिचार्ज का सुझाव दिया। उन्होंने जल संकट पर फोकस कर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इजराइल टेक्नॉलोजी को टाटा कंपनी ने अपनाया है। बैठक में नीति आयोग की स्नेहा कौशल, उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जॉन. एफ. केनेडी, डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता और जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.