लापरवाही व अनुशासनहीनता में चिकित्सक सहित दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को सदर अस्पताल देवघर में कार्यरत डॉ. निवेदिता और एक एएनएम के विरुद्ध कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। देवघर के सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी एएनएम, चिकित्सक डॉ. निवेदिता कुमारी को लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोप में देवघर के सदर अस्पताल की प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए सीएचसी, पालोजोरी में पदस्थापित किया है। जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने देवघर के उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया था। जिसमें असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, देवघर निर्देशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला भू अर्जन पदाधिकारी शामिल थे। इस जांच टीम ने संयुक्त रूप से अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने दोनों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि देवघर के सदर अस्पताल में लापरवाही से प्रसूता सुनीता देवी की मौत के बाद यह आदेश दिए गए हैं।
Comments are closed.