City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में मानसून सक्रिय, रुक-रुककर हो रही है बारिश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड में मानसून सक्रिय, रुक-रुककर हो रही है बारिश
सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे झारखंड में सक्रिय हो गया है। मंगलवार सुबह से ही लगभग सभी जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक बादल छाये रहेंगे। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी तथा पूरे राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की संभावना है। सोमवार को भी दोपहर बाद शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई थी। बारिश ने राजधानी रांची में कई सड़क और नालियों को बरसाती नदियों में बदल दिया है। इससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। गाड़ियों के परिचालन में दिक्कत आ रही है। हल्की बारिश में ही रांची शहर के रातू रोड से लेकर पिस्का मोड़ तक की सड़क नदी में बदल जाती है। करोड़ों खर्च करने के बावजूद ड्रेनेज सिस्टम बेकार है और नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है।
बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बना निम्न दाब प्रभावी
उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बना निम्न दाब क्षेत्र प्रभावी हो चुका है। यह सिस्टम उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में स्थित है। फिलहाल मानसून टर्फलाइन उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान से उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट से होते हुए हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक स्थित है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.