बेगूसराय : चारदीवारी निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के तेघरा प्रखंड के NH28 स्थित राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के पिछले हिस्से में चारदीवारी निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि 1968 से यह विद्यालय चल रहा है जिसके पिछले हिस्से से भी रास्ता है, लेकिन जमीन मालिकों के द्वारा पिछले गेट पर चारदीवारी का निर्माण कर ना सिर्फ स्कूल का रास्ता बंद कर दिया गया, बल्कि वहां बगल में बसे मोहल्ले का रास्ता भी बंद हो गया. रास्ता बंद होने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से करने के बाद भी उक्त रास्ते को खाली नहीं कराया गया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया. जाम की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों की मांग थी कि जब तक चार दिवारी तोड़कर रास्ता नहीं बनेगा, तब तक वे मानने को तैयार नहीं थे. बाद में स्थानीय प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और एनएच को जाम मुक्त किया.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.