कोसी युवा संगठन के कार्यकर्ता ओवरब्रिज के लिए एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठे
चुनावी मुद्दा बनाकर ठगना छोड़े नेता, ओवरब्रिज नहीं तो जान दे देंगे
कोसी युवा संगठन के कार्यकर्ता ओवरब्रिज के लिए एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठे
सिटी पोस्ट लाइव : कोसी युवा संगठन के बैनर तले स्थानीय बंगाली बाजार ओबरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सहरसा स्टेडियम परिसर में एक दिवसीय आमरण अनशन का कार्यक्रम रखा गया। इस अनशन की अध्यक्षता करते हुए मुनिनाथ झा “चमन” ने कहा कि दो दशक से हम लोग राजनेताओं के ठगी के शिकार होते आ रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक दफे ओबरब्रिज का शिलान्यास हुआ लेकिन जमीन पर काम आज तक शुरू नहीं हुआ। संगठन के संस्थापक सह अध्यक्ष सोहन झा ने कहा कि सहरसा कोसी प्रमंडल का मुख्यालय है, लेकिन यह विकास के मामले में सब से निचले पायदान पर है। विभिन्य रेलमंत्रियों ने ओबरब्रिज का शिलान्यास किया लेकिन काम की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है। 20 वर्षों से यह महज राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया है। हद तो यह है कि एक बार बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर मिट्टी परीक्षण किया गया जिससे जनता को यह लगा कि इस बार काम शुरू होकर रहेगा।
लेकिन वे सारे काम भी फर्जी और दिखावे के निकले। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के समय यह राजनीतिक मुद्दा बनकर खूब चमकता है लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह मुद्दा गौण हो जाता है। इसबार हम किसी को ठगने नहीं देंगे। आज हमारा एक दिवसीय भूख हड़ताल है। आगे हम तबतक भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जबतक ओबरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू ना हो जाये। हम अनशन स्थल पर जान दे देंगे लेकिन ओबरब्रिज का काम शुरु करवाकर रहेंगे। इस ओबरब्रिज को लेकर संगठन ने सहरसा डीएम को एक ज्ञापन पहले ही सौंप रखा है। इस आमरण अनशन में राजेश रमण, जावेद अनवर चाँद, दिलखुश पासवान, माधव जी, बिट्टू राय, भगवान राय, चमन झा, सागर कुमार, कारी साह, रूपेश साह, सागर राय, जीवन राय, अमन कुमार ठाकुर, राघव पाठक, साकेत साह, समस्त कुमार स्तुति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
सहरसा से पीटीएन मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.