City Post Live
NEWS 24x7

श्रम संसाधन ने जारी किया रोजगार पोर्टल, अब घर बैठे ही मिलेगी रोजगार संबंधी सूचना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: पूरे देश में लॉकडाउन के कारण कई कंपनियों के बंद होने से बेरोजगारी की स्थिति गंभीर हो गयी है. बिहार में तो स्थिति और भी दयनीय हो चुकी है. इन्हीं सारी परिस्थितियों को देखते हुए बिहार में श्रम संसाधन विभाग ने राज्य स्तर पर रोजगार पोर्टल जारी कर दिया है जिसके द्वारा अब बिहार के बेरोजगार युवा अपने अनुसार रोजगार की जानकारी प्राप्त कर रोजगार पा सकते हैं. इस पोर्टल के द्वारा युवा न सिर्फ देशी कंपनी बल्कि विदेशी कंपनियों में भी उपलब्ध रोजगार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

हालांकि केंद्रीय पोर्टल की सहायता से कई बेरोजगार, रोजगार से जुड़ी सूचनाओं को प्राप्त कर रहे हैं. खबर के मुताबिक राज्य के सभी नियोजनालयों के माध्यम से नेशनल कॅरियर सर्विस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वर्ष 2016 से नेशनल कॅरियर पोर्टल पर ऑनलाइन जुड़ने का कार्य किया जा रहा है और लगभग 12 लाख 32 हजार लोगों को जोड़ा जा चूका है. लेकिन अब राज्य का अपना पोर्टल होने की वजह से युवा केंद्रीय पोर्टल के बजाय राज्य के अपने पोर्टल से ही रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा बीते पांच सालों में 627 नियोजन मेला या नियोजन शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा अन्य प्लेसमेंट कार्यक्रमों के माध्यम से कुल दो लाख 63 हजार 348 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। साथ ही बिहार कौशल विकास मिशन के माघ्यम से भी 10 लाख 94 हजार 767 छात्रों को प्रशिक्षण दिए जाने का दावा विभाग ने किया है। अभी भी एक लाख 35 हजार 249 छात्र जुड़े हुए हैं। इस पोर्टल के द्वारा अन्य बड़ी कंपनियों से जुड़ने का प्रयास किया जायेगा और साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने की कोशिश भी की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.