सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने प्रयागराज जनपद में बिलिंग में अनियमितता मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में भी ऐसी शिकायतें आई हैं यूपीपीसीएल चेयरमैन खुद की निगरानी में जांच कराएं। सभी प्रकरणों की विजिलेंस जांच कराई जाए। बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर व कठोर कार्रवाई करायें। अनियमितता में किसी भी प्रकार के ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। शक्ति भवन में सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में फर्जी बिल जमा कराने का प्रकरण एक उदाहरण है। ऐसी किसी भी गतिविधि में संलिप्त अधिकारी, कार्मिक, बिलिंग कंपनियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। किसी उपभोक्ता को गलत बिल नहीं मिले। यदि कोई शिकायत है तो तत्काल उसका समाधान सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि कनेक्शन देने की प्रक्रिया हर हाल में सात दिन में पूरी कर ली जाए। किसी भी प्रकार से विलंब में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही जरूर तय की जाए। निवेशमित्र पोर्टल पर भी किसी प्रकार का विद्युत कनेक्शन का आवेदन लंबित न रहे। शर्मा ने जनपदों में अधिक ट्रांसफार्मरों के फूंकने की शिकायतों पर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर एक से अधिक बार ट्रांसफार्मर फूंके हैं उनका डेटा जुटाकर जांच कराएं यदि लापरवाही हुई है तो जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों से कार्रवाई की आख्या भी तलब की है।
Read Also
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी भी आंधी-पानी की वजह से अभी भी कई क्षेत्रों में कटौती की शिकायतें सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही हैं, जिनका समाधान अति आवश्यक है। उन्होंने यूपीपीसीएल चेयरमैन को ऐसे सभी क्रिटिकल क्षेत्रों में विशेष टीमें लगाकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना में जहां लॉकडाउन के चलते कार्य अधूरा है वहां जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर छूटे क्षेत्रों में विद्युतीकरण का काम शीघ्र पूरा करायें।
Comments are closed.