इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन बेहद जरूरी है। लेकिन इस दौरान किसी को भी अगर परेशानी हो रही है तो उसे दूर करना हर पुलिसकर्मी का फर्ज है। एसपी प्रभात कुमार के इस निर्देश का अनुपालन रामगढ़ जिले के हर पुलिसकर्मी के द्वारा किया जा रहा है। रविवार को पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने अपनी गाड़ी से एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई। उन्होंने यह साबित कर दिया कि पुलिस हर मुसीबत में हर व्यक्ति के साथ खड़ी है। पतरातू पीटीपीएस मस्जिद कॉलोनी में एक 8 माह की गर्भवती महिला निकहत खानम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में जाने की जरूरत थी। लेकिन पीड़ित महिला के पिता जाकिर हुसैन और बहन अफसाना जाकरी को कोई भी गाड़ी नहीं मिल रही थी। कोई रास्ता न मिला तो जाकिर हुसैन रास्ते से गुजर रहे इंस्पेक्टर विपिन कुमार को रोका। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जान खतरे में है और उसे तत्काल अस्पताल ले जाना बेहद जरूरी है। उनकी समस्या सुनते ही इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने तत्काल अपनी गाड़ी उपलब्ध कराई और अपने अंगरक्षकों को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचा कर आने का निर्देश दिया। पीड़ित परिवार को रामगढ़ के साईं सेवायतन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पीड़िता की बहन अफसाना जाकरी ने कहा कि रामगढ़ पुलिस कि वह शुक्रगुजार है। अगर पुलिस उनकी मदद नहीं करती तो निकहत की जान नहीं बच पाती। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही उनकी बहन का इलाज भी शुरू हो गया है।
Comments are closed.