City Post Live
NEWS 24x7

एचइसी के झुग्गी-झोंपड़ी वालों को मिलेंगे पक्के आवास

नगर विकास सचिव ने शीघ्र डीपीआर बनाने के दिये निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एचइसी के झुग्गी-झोंपड़ी वालों को मिलेंगे पक्के आवास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नगर के हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचइसी) परिसर की झुग्गी-झोपड़ी (स्लम बस्ती) में रहने वाले लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं। इस स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों को आधुनिक कॉलोनी बनाकर पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम घटक के तहत बनाये जायेंगे। इस संबंध में गुरुवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की।बैठक में सचिव सिंह ने जुडको के अधिकारियों को जल्द विस्तृत कार्य प्रतिवेदन ( डीपीआर ) बनाने का निर्देश दिया। सिंह ने इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव एवं सलेख तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि एचइसी से 308.86 एकड़ भूमि के हस्तांतरण के लिए जल्द कार्यवाही शुरू की जाये। जुडको एवं एचइसी के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे कर जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करें। ताकि जल्द से जल्द झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों के सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराया जा सके। सचिव ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए बनने वाले आवासों के निकट पार्क भी बनवाये जाये। साथ ही सड़क, बिजली और पानी की भी व्यवस्था करायी जाये। सामुदायिक भवन भी बनाये जायें। सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि जिस झुग्गी-झोपड़ी के लिए आवास बनाये जायें, वह उसी बस्ती के निकट ही हो। इस एचइसी परिसर में झुग्गी-झोपड़ी के तहत अनुमानित 5725 परिवार रहते हैं। बताया गया है कि भुसूर में 38.5 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जहां 1200 पक्के जी प्लस 6 आवास बनेंगे। भुसूर में फिलहाल 1181 लोग रह रहे है। इसी तरह तिरिल बस्ती में 88.22 एकड़ जमीन पर 2125 आवास बनाये जायेंगे। तिरिल में 1875 आवास है। लाबेद स्थित झुग्गी -झोपड़ी के लिए 27.09 एकड़ भूमि पर 2400 आवास बनेंगे। लाबेद में 761 परिवार रह रहा है। एनी स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे परिवारों को लाबेद में बनने वाले कॉलोनी में आवास मुहैया कराया जायेगा। एनी के 1600 परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की योजना है। कूटे के 146 और मुड़मा के 137 परिवारों को तिरिल और लाबेद में बनने वाले आवासों में बसाया जायेगा। जग्गनाथपुर के 251 परिवारों को तिरिल के निकट बनने वाली कुष्ठ कालोनी में आवास उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में निदेशक नगरीय प्रशासन मृत्युजय कुमार वर्णवाल, जुडको के परियोजना निदेशक तकनीकी, परिवहन एवं आवास प्रभाग के महाप्रबंधक विनय कुमार राय, एजीएम वीरेंद्र कुमार एवं परियोजना प्रबंधक संजय पासवान उपस्थित थे ।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.