रोहतास : यात्रियों के स्वास्थ के मद्देनजर डेहरी स्टेशन पर हेल्थ एटीएम का हुआ शुभारम्भ
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास में ग्रेड वन स्टेशन (Grade One Station) का दर्जा प्राप्त डेहरी-ऑन-सोन (Dehri-On-Sone) स्टेशन पर यात्रीयों के स्वास्थ को लेकर भारतीय रेल (Indian Railways) की तरफ से योलो हेल्थ एटीएम (Health ATM) की सेवाएं शुरू कर दी गई। स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल ने हेल्थ एटीएम (Health ATM) से अपना हेल्थ चेकअप (Health Checkup) करा इस एटीएम (ATM) को यात्रियों को समर्पित किया।
डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन से लगभग 6846 यात्री प्रतिदिन अपनी यात्रा पूरी करते है। ऐसे में यात्रियों के लिए हेल्थ एटीएम अनोखी सुविधा होगी, जिसमे यात्रा के दौरान रियायती दरो पर अपने स्वास्थ्य की जाँच करा सकते है। हेल्थ एटीएम कई बीमारियों को पता लगाने में यात्रियों की मददगार साबित होगा। तेज बुखार या किसी अन्य तरह की
बीमारियों का सामना करने वाले यात्रियों को इस हेल्थ एटीएम से पता चल जाता है कि उन्हें आगें अपनी यात्रा करनी चाहिए या नहीं।
हेल्थ एटीएम मशीन पर कोई भी यात्री अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करा सकता है। इस एटीएम से 50 – 100 रूपये में 16 बीमारियों की जांच कराई जा सकती है। इसमें दो प्रकार की चेकअप शामिल हैं। पहला चेकअप 9 मिनट वाला है जिसकी कीमत 100 रूपये होगी। दुसरा चेकअप 6 मिनट वाला है जिसकी कीमत 50 रूपये है। जाँच के दौरान एक मेडिकल अटेंडेंट स्टाफ (Medical Attendant Staff) भी सहायता के लिये उपलब्ध रहता है। इसमे चेकअप में यात्री डायबिटीज (Diabetes), रक्तचाप (Blood-pressure), गायनोकॉलोजी (Gynecology), नियूरोलॉजी (Neurology), पल्मोनरी टेस्टिंग (Pulmonary testing), सिपरोमेट्री, कार्डियोलोजी(Cardiology)और बेसिक लेबोरेटरी टेस्टिंग(Basic laboratory testing)
जांच के अलावे अन्य रोगों की जांच करा सकते है। भारतीय रेल द्वारा लगाए गए योलो हेल्थ एटीएम से जांच कराने वाले यात्रियों को हाथों-हाथ रिपोर्ट भी मिल जाएगी या चाहें तो रिपोर्ट ई-मेल (E-mail) या यात्री अपने मोबाइल फ़ोन नंबर (Mobile Phone Number) पर भी मंगा सकते है।
रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट
Comments are closed.