गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान जाएंगे झुमरी तिलैया के हरभजन सिंह खालसा
वहां रह रहे परिजनों से 60 साल बाद होगी मुलाकात
गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान जाएंगे झुमरी तिलैया के हरभजन सिंह खालसा
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: झुमरी तिलैया के भदानी रोड निवासी हरभजन सिंह खालसा (62) भी सिखों के पहले गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाएंगे। पाकिस्तान के लाहौर स्थित संतपुरीया गांव में खालसा के परिजन भी रहते हैं, जिनसे 60 वर्ष बाद उनकी मुलाकात होगी। इसे लेकर खालसा खासे उत्साहित हैं। दोनों देशों की सरकारों की सहमति से बिना वीजा-पासपोर्ट के यह मौका मिलने पर दोनों देशों के सरकारों को उन्होंने बधाई दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 6 नवंबर को महाबोधि एक्सप्रेस से गया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं 8 नवंबर को करतारपुर साहिब जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा का पूरा खर्च दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा किया जा रहा है। करतारपुर में नए गुरुद्वारा के दर्शन का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ-साथ दिल्ली के सीएम के योगदान के प्रति भी आभार जताया। उन्होंने बताया कि आजादी के पहले पिता स्व. प्रेम सिंह अरोड़ा लाहौर स्थित उक्त गांव में रहते थे। वर्तमान में चाचा स्व. तेज सिंह का पुत्र प्रीतम सिंह व परिजन वहां रह रहे हैं। वे पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं। परिजनों से मिलना काफी खुशी का क्षण होगा।
Comments are closed.