City Post Live
NEWS 24x7

रावण वध के लिए गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील, वाच टावर से होगी निगरानी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रावण वध के लिए गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील, वाच टावर से होगी निगरानी

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार की राजधानी पटना में इस बार गांधी मैदान में रावण बध के लिए सैकड़ों की तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेगें. इसबार रावन की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है कि चिड़िया भी पटना पुलिस के अनुमति के बिना पर नहीं मार सकती. गांधी मैदान में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में रावण वध का कार्यक्रम होगा. शाम 5.25 बजे यानी अँधेरा होने से पहले ही कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा. एकबार रावण वध के दौरान हो चुके हादसे से सबक लेते हुए इसबार गांधी मिअदन की सुरक्षा व्यवस्था का खुद जायजा मुख्यमंत्री ने लिया है.

रावण वध कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. कार्यक्रम के दौरान मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे. सिर्फ गेट संख्या 1 से मुख्यमंत्री एवं अतिथि प्रवेश करेंगे. बाकी सभी गेटों से आम लोग प्रवेश करेंगे. सभी गेटों पर वरीय पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. प्रशासन की तरफ से माइक तथा 60 सीसीटीवी लगाए गए हैं. लाइट से गांधी मैदान जगमग कर रहा है. जेनरेटर के बैकअप पर भी लाइटें जलेंगी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को रावण वध को लेकर गांधी मैदान में चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया. मैदान के सभी गेटों पर व्यवस्था का निरीक्षण किया. निर्देश दिए कि किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं होगी. मैदान के भीतर प्रवेश जांच के बाद दिया जाएगा.

भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई बैरिकेडिंग की भी जांच की. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि गांधी मैदान के चारों ओर न तो पार्किंग होगी और न ही वेंडर रहेंगे. सभी वाच टावर पर तैनात पुलिसकर्मी चारों तरफ देखते रहेंगे. निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, नगर पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश, दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी, सचिव अरुण कुमार भी मौजूद थे.

इसबार गांधी मैदान में जो रावण मारा जाएगा उसकी लम्बाई  बढ़कर अब 70 फीट का हो गया है. कुंभकरण का पुतला 65 एवं मेघनाद का पुतला 60 फीट का होगा. तीनों पुतलों में 400 से अधिक बमों का उपयोग किया जाएगा. पुतलों का निर्माण गया के मशहूर कलाकार जफर ने किया है.. केरल से आए कलाकर गांधी मैदान में रावण वध के दौरान झांकी प्रस्तुत करेंगे. राम-लक्ष्मण की सेना गांधी मैदान में प्रवेश कर सुरक्षित क्षेत्र में परिक्रमा करेगी. हनुमान जी सीता को अशोक वाटिका से मुक्त कराकर लंका दहन करेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य के सभी नेता मंत्री मौजूद रहेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.