सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: भवन निर्माण विभाग द्वारा तकरीबन एक करोड़ 40 लाख की लागत से सदर अस्पताल का मरम्मत कराया गया था किंतु हालात यह है कि कमरों के अंदर पानी का रिसाव तक बन्द नहीं हुआ है। मणिपाल हेल्थमेप द्वारा इस बाबत सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल को बार-बार लिख कर मरम्मतीकराने की गुहार लगाई जा रही है किंतु अबतक कोई सुनवाई नहीं हो रही। ज्ञात हो कि सदर अस्पताल देवघर में पी पी पी मोड पर सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे का संचालन कर रही है किंतु अस्पताल प्रशासन द्वारा मणिपाल हेल्थमेप प्रा.लि. को जो कमरा आवंटित किया गया है उसमें पानी का रिसाव लगातार जारी है।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में तकरीबन एक करोड़ चालीसलाख की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा मरम्मती के बाद भी हालात बदस्तूर ऐसी ही है जबकि अस्पताल प्रबंधन इस दिशा में मौन है । ऐसे में यह समझा जा सकता है कि मरम्मती के नाम पर मिलीभगत के आधार पर लूटतंत्र हावी रहा। वैसे,उपाधीक्षक स्तर पर भवन निर्माण विभाग को अपने पत्रांक 973/19-8 को लिखा भी गया किन्तु समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। इधर, मणिपालहेल्थमेप प्रा.लि. द्वारा पानी के रिसाव के कारण अपने महंगे डिजिटल मशीन के खराब होने की दुहाई लगातार दे रहे है । इतना ही नहीं,अस्पताल प्रशासन द्वारा बार-बार अलग कमरे की मांग की जा रही है किंतु कोई सुनने को तैयार नहीं जिसकारण डिजिटलएक्सरे मशीन की क्रियाशीलता प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Comments are closed.