लॉकडाउन की गंभीर परिस्थितियों से भिन्न होकर अनावश्यक घरों से न निकलें: राज्यपाल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य की समस्त जनता से आह्वान किया है कि वे लॉकडाउन की गंभीर परिस्थितियों से भिज्ञ होकर अनावश्यक घरों से न निकले। उन्होंने कहा कि आज से लोकहित में राज्य में भारत सरकार के मार्गदर्शन के अनुरूप सशर्त कार्यालय भी खोले गये हैं। कार्यालय में सरकार के निर्देश के अनुरूप ही लोग आयें। सोशल डिस्टेसिंग का सर्वत्र पालन हो। कार्यालय के नाम पर अन्य लोग बेवजह घरों से न निकले। उन्होंने कहा कि लोग जितना घरों में रहेंगे, वे उतने ही सुरक्षित रहेंगे। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19द्ध जाति, धर्म, ऊँच-नीच, अमीर-गरीब नहीं देखता। इसलिए हम सभी को आपसी एकता और भाईचारे की भावना से ढृ़ढ़ संकल्पित होकर सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ साबुन/हैण्डवाश से हाथ की निरंतर सफाई एवं सेनिटाइजेशन की ओर ध्यान देना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी के बीच जो भी व्यक्ति अपनी जान की परवाह किये बिना हमारी सेवा में लगे हैं, उनका सम्मान एवं सहयोग करना चाहिये, चाहे वो डॉक्टर की बात हो या नर्स समेत अन्य पैरामेडिकल कर्मी हो या सफाईकर्मी। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मी एवं प्रशासन के व्यक्ति, ये सभी कर्मवीर विभिन्न चुनौतियों के बीच जन-सेवा में लगे हैं। राज्यपाल ने राशन स्टोर, सब्जी मंडी, दवा दुकान में भी सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने हेतु कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग हर दिन राशन सामग्री और सब्जी के लिए न निकले।
प्रति परिवार से कम-से-कम लोग निकले ताकि भीड़ न हो। उन्होंने बाहर निकलते समय फेस मास्क अवष्य लगाने हेतु कहा है। राज्यपाल ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में जो कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था या चिकित्सालय आया हो, उन्हें स्वयं सूचित करना चाहिये। उन्हें छिपाना नहीं चाहिये, बताना चाहिये। इससे वे स्वयं के साथ अन्य लोगों की भी रक्षा कर सकते हैं और संकट को टाल सकते हैं। उन्होंने समस्त राज्यवासियों से विनयपूर्वक आग्रह करते हुए कहा है कि संयम, धैर्य, आत्मविष्वास से ही कोरोना पर विजय पर प्राप्त की जा सकती है।
Comments are closed.