City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव तैयारियों को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चुनाव तैयारियों को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर/रांची: अगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैन्सी सहाय और पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आपसी तालमेल से सभी व्यवस्थाएं स-समय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति न रहे, उसके लिए पूर्व में सभी बिंदुओं पर विचार कर तैयारियां सुनिश्चित कर लें।  उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को बूथों पर सभी आवश्यक तैयारियां एएमएफ सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। इसको लेकर सभी कलस्टरों व पुलिस आवास के लिए शौचालय, पेयजल, जेनेरेटर के साथ-साथ सभी मूलभुत सुविधाओं को दुरूस्त कर लिया जाय। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्य करें। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, एसडीओ, एसडीपीओं, सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी बूथों का समय-समय पर निरक्षण कर वास्तुस्थिति से अवगत रहे। बोर्डर एरिया के थाना प्रभारी इंटर स्टेट थानों के साथ संपर्क में रहे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्रभूषण सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगेन्द्र साव, डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, सभी सेक्टर दण्डाधिकारी, सभी सेक्टर पुलिस दण्डाधिकारी व संबंधित अलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.