सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को भोजपुरिया जनमोर्चा के नगर ईकाई के द्वारा भ्रष्टाचार हटाओ देश बचाओ अभियान के तहत पूर्वी गुमटी पर यातायात सुविधा बहाल करने व वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम रखा गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार शीलभद्र, पूर्व प्रत्याशी आरा लोकसभा – 32 ने किया. इस अवसर पर बहिरो स्थित आर,पी,एस स्कूल से लोगों व ग्रामीणों का जत्था शांतिपूर्वक मार्च करते हुए पूर्वी गुमटी पर पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया व कोविड-19 का पालन भी किया.
धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि एकाएक रेलवे गुमटी बंद कर देने से हजारों लोगों को आवागमन की घोर समस्या झेलनी पड़ रही है , तथा छात्र-छात्राओं, रिक्शा व ठेला चालकों को परेशानी हो रही है. अतः केंद्र सरकार वैकल्पिक व्यवस्था अविलंब करें अंडर पास रूट बनाएं या वहीं पर फुट ओवरब्रिज 12 फीट चौड़ा बनाएं. धरना को संबोधित करते हुए डॉक्टर कुमार शीलभद्र ने कहा कि 20 दिनों के अंदर यदि सरकार सार्थक कदम नहीं उठाती है तो भोजपुरिया जनमोर्चा इसके लिए सबको साथ लेकर रेल चक्का जाम व चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
इस अवसर पर प्रवक्ता विनोद सिंह ने कहा कि रेलवे विभाग अंडर पास रूट तत्काल बनावे ताकि पर्व त्योहारों में लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े इस अवसर पर धरने में सैकड़ों ग्रामीणों व नौजवानों ने भाग लिया मुन्ना सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश प्रसाद ,विनय सिंह, गोदावन, रामजी सिंह कवि ,संजीव केसरी ,त्रिभुवन ,राम अयोध्या सिंह , गुप्ता ,चंद्रशेखर पांडे, कमलेश ,संतोष ,संजय शाह ,सूरज पासवान ,विमल कुमार सिंह व अलगू साह सहित सैकड़ों लोग रहे.
Comments are closed.