बोर्ड की बैठक में सड़क निर्माण और 4 टैंकर खरीदने का निर्णय
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन की अध्यक्षता में नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को हुई। मौके पर पूर्व की बैठक के एजेंडे की समीक्षा की गयी। घास काटने के लिए दो ग्रास कटर मशीन और पानी की सुविधा मुहैया कराने के लिए 4000 लीटर क्षमता वाले चार टैंकर खरीदने का निर्णय लिया गया। पूर्व से लंबित डीएवी रोड के तिरथू होटल से आइस्क्रीम फैक्ट्री होते हुए महादेव मुंडा के घर तक पीसीसी रेाड का निर्माण व वार्ड नंबर 06 और 08 में नाली निर्माण पर सहमति प्रदान की गयी। 1000 सीट क्षमता वाले नगर भवन के निर्माण के लिए स्थल चयन पर विचार किया गया, ताकि आने वाले समय में खूंटीवासियों को बड़े कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो। गया मुंडा काॅम्प्लैक्स/जयपाल सिंह मार्केट के बकायेदारों को एक सप्ताह के अंदर बकाये राशि का भुगतान नहीं करने पर दुकान रद्द करने की कार्रवाई पर विचार किया गया, ताकि राजस्व वसूली होने के पश्चात ही इसका मरम्मति का कार्य कराया जा सकता है। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थलीम खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा की 31 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, अध्यक्ष अर्जुन पाहन, उपाध्यक्ष राखी कश्यप, सभी वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मेनेजर, प्रधान सहायक, कार्यपालक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी सुपरवाइजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर व नगर पंचायत के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.