City Post Live
NEWS 24x7

डीडीसी ने जिले के सांसद-विधायक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

डीडीसी ने जिले के सांसद-विधायक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: डीडीसी राम निवास यादव ने  जिले के सांसद – विधायक प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को  बैठक की। मौके पर उन्होंने सबों से लॉक डाउन के कारण दूसरे जिलों अथवा राज्यों में फंसे मजदूरों की विस्तृत जानकारी मांगी।ताकि विधायकों व सांसद  की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना से दो हजार रुपये तक की सहायता राशि दी जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विधायकों को  आवंटित राशि भी जिले को प्राप्त हो चुका है। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पत्र जारी कर संबंधित विधानसभा के मजदूरों को राज्य के दूसरे जिलों में फंसे होने पर एक हजार तथा दूसरे राज्य में फंसे होने पर दो हजार राशि की सहायता परिवार के मुखिया के खाते में डीबीटी के जरिए देने की घोषणा की गई है। साथ ही बताया कि इस मद में विधायकों द्वारा अधिकतम 25 लाख रुपये तक की राशि खर्च की जानी है।
विधायक के द्वारा मजदूरों की सूची, बैंक खाता व पते के साथ जिला ग्रामीण विकास विभाग को देना है। तत्पश्चात उक्त राशि तुरंत संबंधित मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि केवल एक ही बार दी जाएगी।उन्होंने कहा कि संपूर्ण जानकारी संबंधित क्षेत्र के विधायक व सांसद की अनुशंसा के साथ कार्यालय को मेल, व्हाट्सऐप आदि के जरिए उपलब्ध कराएँ। ताकि दूसरे राज्यों या जिलों में फंसे मजदूरों को तत्काल सहायता राशि देकर उन्हें भुखमरी से बचाया जा सके।साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के 128 पंचायतों के 188 स्थानों पर मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का संचालन किया जा रहा है। पिछले दिनों दस और मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र की स्वीकृति मिली है। पूर्व से 22 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पूरे जिले में चलाए जा रहे थे। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि कहीं कोई भूखा ना रहें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव के अलावा जिले के तीनों विधायकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.