छात्रों के साथ डीसी ने खाया खाना, कहा-पोषक आहार बेहद जरूरी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ डीसी संदीप सिंह गुरुवार को अलग अंदाज में दिखे। वह शहर के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा पहुंचे और वहां बच्चों को पोषक आहार का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर खाना भी खाया। मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषक आहार मिलना बहुत जरूरी है। 18 की उम्र तक शारीरिक विकास हो जाता है और इस उम्र में बच्चों को पोषक आहार नहीं मिलने पर उनके कुपोषण का खतरा बढ़ जाता है। विद्यालयों में आवंटित पोषक आहार की जांच के लिए उन्होंने बच्चों के लिए बने भोजन खुद भी खाए। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को पौष्टिक आहार जैसे फल, हरी सब्जी, मांस-मछली, दूध, अंडा का सेवन कराना चाहिए। डीसी ने बच्चों, आये हुए अभिभवकों एवं शिक्षकों के साथ कुपोषण से मुक्ति की शपथ ली।
Comments are closed.