City Post Live
NEWS 24x7

दुमका जिला की सीमा पर स्थित पाकुड़िया के गांवों में घुसा हाथियों का झुंड, लोग दहशत में

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दुमका जिला की सीमा पर स्थित पाकुड़िया के गांवों में घुसा हाथियों का झुंड, लोग दहशत में

पाकुड़: दुमका जिला की सीमा पर स्थित पाकुड़िया प्रखंड के तालडीह गांव में रविवार की रात से 30 हाथियों के झुंड ने डेरा डाल रखा है । इस झुंड में तीन चार बच्चे भी शामिल हैं । हाथियों के झुंड के घुस आने से तालडीह, गणपुरा, सापादाहा, डाबर आदि तकरीबन दर्जन भर गाँवों के लोग दहशत में हैं । हालाँकि ग्रामीणों ने रविवार रात से ही हाथियों के झुंड को भगाने के लिए ढोल नगाड़े पीटने के अलावा आग जलाए व पटाखे भी फोड़े लेकिन हाथियों का झुंड अब भी बना हुआ है । हाथियों के झुंड के घुस आने की सूचना पाकर पाकुड़िया पुलिस के अलावा वन अधिकारी सदल बल पहुँचे । लेकिन वे भी उन्हें भगाने में असफल रहे । मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का यह झुंड रविवार को सीमावर्ती दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पागदाहा, लताकांदर, डिबादाहा आदि गाँवों में जानमाल को क्षति पहुँचायी है ।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.