दिव्यांगों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा: आयुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त भगवान दास ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के सिलसिले में यहां आए आयुक्त ने बताया कि आयोग ने पिछले चुनावों के दौरान पाया था कि दिव्यांग मतदाताओं ने नगण्य संख्या में मतदान किया। जिसकी सबसे बड़ी वजह मतदान केंद्रों तक उनके पहुँचने में आनेवाली परेशानियां रही हैं। इसे देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने की विशेष योजना बनायी है। इसके तहत सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्बर बनाया गया है। वहीं प्रत्येक जिले में इसकी निगरानी के लिए डीएमसीएई व विधानसभा क्षेत्र स्तर पर एसीसीएई का गठन किया गया है। इसके अलावा जिलास्तर पर नोडल पदाधिकारी बनाने के साथ ही विधानसभा स्तर पर विशेष पदाधिकारी भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बतौर एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्बर प्रमंडल के सभी छह जिलों में जाकर समीक्षा बैठक कर जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रमंडल में अभीतक कुल 23,003 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए हैं। जो 6,278 मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करेंगे। ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नेत्रहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में छपी वोटर स्लिप होगी और इवीएम में भी इसकी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Comments are closed.