सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है. इसके साथ ही विपक्ष की पार्टियों पर भी राजनितिक दल के नेताओं ने आरोप-प्रत्यारोप लगाने की भी प्रक्रिया लगातार जारी है. आज बिहार के कटिहार जिले में राहुल गांधी तीसरे चरण के मतदान का प्रचार करने के लिए पहुंचे.
खबर की माने तो अपनी सभा के दौरान राहुल गांधी जम कर पीएम मोदी पर बरसे और उनपर अपना निशाना साधा. राहुल गांधी का कहना था कि पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए पहले घंटी बजवाई और फिर फोन की लाइट जलवाई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया. इसके साथ ही कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग उनको जवाब देंगे.
साथ ही राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि जब मजदूर पैदल चल रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी कहां थे, तब मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं. उन्होंने युवाओं से रोजगार को लेकर वादे किये थे जिनको पूरा करने में वे असमर्थ रहे और इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. आपको बता दें को विधानसभा के तीसरे फेस का मतदान 7 नवम्बर को होना है.
Comments are closed.