सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव पर लगे हत्या के आरोपों के बीच बिहार की सियासत गरमा गयी है। आरजेडी ने मामले में सफाई पेश की है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने सफाई दी है। आरजेडी ने उल्टे नीतीश सरकार पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। सासंद मनोज झा ने कहा कि सरकार अब तेजस्वी यादव से इतनी घबरा गयी है कि अब झूठे केस मुकदमे पर उतर आए हैं।उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के एलान के बाद नीतीश सरकार पूरी तरह से बैकफुट है और इस तरह के कारनामे को अंजाम दे रही है।
मनोज झा ने बीएसएनएल की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होनें कहा कि जिस फोन नंबर 0612 -22117222 के जरिए तेजस्वी यादव को फंसाने की कोशिश की जा रही है वो नंबर बहुत पहले ही कट चुका है। मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार को अहसास हो गया है कि उनके अवसान का समय आ गया है इसलिए अब को इस तरह की हरकत पर उतर आए हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।तेजस्वी समेत छह लोगों पर पार्टी के एक पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में बिहार के पूर्णिया ज़िले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मलिक की हत्या रविवार सुबह हुई। वो राष्ट्रीय जनता दल के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के सचिव रह चुके थे।
पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा के मुताबिक मृतक शक्ति मालिक की पत्नी खुशबू देवी के बयान के आधार पर छह लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।एफ़आईआर में अनिल कुमार साधु, कालू पासवान, सुनीता देवी और मनोज पासवान के भी नाम दर्ज हैं।अनिल कुमार साधु लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद हैं और वो राजद के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्णिया ज़िले के अध्यक्ष हैं।
Comments are closed.