सिटी पोस्ट लाइव, बेगूसराय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए गठित फ्लाईंग स्क्वाईड टीम (एफएसटी) एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को दिनकर कला भवन में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्यों को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने में एफएसटी एवं एसएसटी की काफी अहम भूमिका होती है।
इसलिए दोनों टीमों के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित उत्तरदायित्व को अक्षरशः पालन करेंगे। जिससे जिले में मतदान की प्रक्रिया को और सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 एसएसटी तथा 32 एफएसटी गठित की गई है। दौरान उन्होंने दोनों टीमों के कार्यों एवं निधारित उत्तरदायित्वों के संबंध में भी जानकारी दी।
Comments are closed.