सिटी पोस्ट लाइव : पहले चरण के नामांकन का आझ आखिरी दिन है। 19 जिलों के 71 सीट के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। आज दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। वहीं 9 अक्टूबर यानि कल से दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू होगा।
पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 12 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख होगी, जबकि 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।
इससे पहले बुधवार को हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज से, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गया से, कैमूर जिले के चैनपुर से खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद और ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर से नामांकन किया। वहीं, जमुई से श्रेयसी सिंह ने पर्चा भरा। इसके अलावा भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस और लोजपा के अलावा कई छोटे दलों और बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
पटना जिले के विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए बाढ़ से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पालीगंज से जदयू के जयवर्धन यादव व मसौढ़ी से नूतन पासवान ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। वहीं, मोकामा से अनंत सिंह ने राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इसके साथ ही जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 36 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। मोकामा विधानसभा से दो, बाढ़ से नौ, मसौढ़ी से छह, पालीगंज से ग्यारह और बिक्रम से आठ प्रत्याशियों ने बुधवार तक नामांकन किया है। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। चेहल्लुम के बावजूद नामांकन का कार्य संपन्न होगा।
Comments are closed.