कोक के सीक्रेट फॉर्मूले, तिजोरी में बंद है कोक की रेसिपी
सिटी पोस्ट लाइव : मूवी देखनी हो या पार्टी या फिर लांग ड्राइव सॉफ्ट ड्रिंक का नाम सुनते ही कोक हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बन चुका है .लेकिन क्या कोक पीते वक़्त कभी आपने सोचा है इसकी रेसिपी के बारे में ,नही सोचा है तो सोचने की जरूरत भी नही क्योंकि इसकी रेसिपी कोई मामलू रेसिपी नही है .कोक की सीक्रेट रेसिपी को रखा जाता है एक गुप्त तिजोरी में .कोक के फॉर्मूले को लेकर हमेशा से विवाद रहा है। कई बार फॉर्मूले के बाजार में लिक होने की बात सामने आई, लेकिन इस मामले में कंपनी का दावा कुछ और ही है.
सिर्फ दो लोग जानते है असली फार्मूला- कोक के सीक्रेट फॉर्मूले को लेकर भले ही चर्चा रही हो, लेकिन इस फॉर्मूले का पता कंपनी के अधिकारियों तक को नहीं है। कंपनी के सिर्फ दो एग्जीक्यूटिव ही इसका राज जानते हैं। हालांकि, चर्चा यह भी है कि दोनों ही एग्जीक्यूटिव को आधा-आधा फॉर्मूला पता है। खास बात यह है, कि दोनों एग्जीक्युटिव्स को फॉर्मूला पता होने के कारण कभी एक साथ नहीं रखा जाता। कंपनी की स्ट्रैटजी के तहत यह दोनों ट्रैवल भी अलग-अलग ही करते हैं। फॉर्मूले की सीक्रेसी को लेकर वर्ष 2011 में कंपनी ने बयान भी दिया था कि उसका फॉर्मूला अपनी जगह सुरक्षित है और वो बाहर नहीं आ सकता.
कहा रखा गया है फार्मूला-
फॉर्मूले को कंपनी के किसी कर्मचारी या अधिकारी के साथ डिस्क्लोज नहीं किया गया. अटलांटा के सन ट्रस्ट बैंक में इसकी ओरिजनल कॉपी रखी गई है। सन ट्रस्ट फॉर्मूले को कभी शेयर न करे, इसलिए कोका कोला में उसे 48.3 मिलियन शेयर दिए गए हैं। साथ ही सन ट्रस्ट के अधिकारियों को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें – शत्रुधन सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना,कहा-“कहा – सब के सब लल्लू है”
Comments are closed.