सिटी पोस्ट लाइव : 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो वेन्यू पर कोंकणी रीति रिवाजों से शादी कर ली है। शादी में दीपिका सब्यसाची के रेड और गोल्डन कलर के ब्राइडल लहंगें में सजी थी। साउथ इंडियन स्टाइल में दुल्हन बनी दीपिका बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। वहीं रणवीर सिंह ने शादी में सफेद पर सुनहरे रंग की कारीगरी वाली शेरवानी पहनी हुई थी। इन दोनों की शादी भले ही इटली में हो रही हो लेकिन दोनों ने सात समंदर पार भी सभी रस्मों को निभाया हैं। कोंकणी रीति से शादी होने के बाद दोनों ने शानदार पार्टी रखी थी।
शादी की इस पार्टी में सफेद रंग के फूलों की सजावट की गई। बताया जा रहा है कि विला को सजाने के लिए 8000 फूलों का इस्तेमाल किया गया था और सजावट करने के लिए फ्लोरिस्ट की 12 टीमें लगी थी। यह फूल काफी महंगे आते हैं। दोनों की शादी में सभी मेहमान भी साउथ के पारंपारिक लुक में तैयार हुए थे। ऐसे में फैंस उनकी शादी की पहली तस्वीर देखने के लिए बेताब हैं। ये तो सभी जानते हैं कि दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी को कित प्राइवेट रखा है। यहां तक कि विला के आसपास पानी में भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात है. बता दें कि 2 दिन तक चलने वाले शादी समारोह में पहले दिन इन दोनों ने कोंकणी रीतिरिवाज से शादी कर ली है आज 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से शादी करेंगे और इटली के लेक कोमो झील के पास बनी सुंदर विला में एक बार फिर से सात फेरे लेंगे। इस दौरान विला को लाल रंग के फूलों से सजाया गया है। बताया जा रहा है कि इस दिन भी दीपिका और रणवीर सब्यसाची के कपड़े पहनेंगे।
ये तो सभी जानते है कि शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई और बेंगलुरू में शानदार रिसेप्शन रखेंगे. लेकिन रिसेप्शन में आने वाले मेहमानों से किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं लेंगे। रिसेप्शन कार्ड में दोनों ने मेहमानों से गिफ्ट ना देने की जगह संस्था को दान करने का अनुरोध किया है.दरअसल दीपिका-रणवीर पिछले कुछ समय से एक संस्था से जुड़े हुए हैं.दोनों चाहते हैं कि शादी में मिलने वाले सभी गिफ्ट वो चैरिटी के रूप में इस संस्था को दान कर देंगे.
यह भी पढ़ें – नीच’ शब्द पर उपेंद्र कुशवाहा का पक्ष लेने वाले अरुण कुमार ने कभी खुद कही थी नीतीश कुमार की छाती तोड़ने की बात
Comments are closed.