राम मंदिर पर फिर बोली बीजेपी-‘मंदिर वहीं बनाएंगे, जरूरत पड़ी तो अध्यादेश लाएंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति फिर गरमा गयी है। राजनीति बिहार में भी गर्म है। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बिहार के बेगूसराय आए और राम मंदिर पर बयान देकर बिहार की राजनीति को गरमा गये। दरअसल राकेश सिन्हा ने बेगूसराय में कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे और अगर कोर्ट से बात नहीं बनी तो संसद का दरवाजा खटखटाएंगे और अध्यादेश लाएंगे। जाहिर है राम मंदिर पर राकेश सिन्हा के बयान के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आएगा क्योंकि जेडीयू और लोजपा सरीखे भाजपा के सहयोगी उसे राम और हनुमान जैसे बयानों से बचने की नसीहत देते रहे हैं और इन बयानों से होने वाले नुकसान को लेकर चेताते रहे हैं। जेडीयू और लोजपा पहले हीं यह साफ कर चुकी है कि राम मंदिर पर फैसला या तो कोर्ट से होगा या आपसी सहमति से होगा, अध्यादेश मंजूर नहीं होगा। एक न्यूज एजेंसी को दिये इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि जब तक राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता सरकार किसी और विकल्प पर विचार नहीं करेगी।
सवाल यह है कि जब पीएम मोदी यह कह चुके हैं तो फिर बीजेपी के दूसरे नेताओं को क्या हड़बड़ी है, क्योंकि इसके पहले गिरिराज सिंह और अश्विनी चैबे भी राम मंदिर को लेकर बयान दे चुके हैं, यदा कदा बीजेपी के दूसरे नेताओं के बयान भी राम मंदिर को लेकर सामने आते रहे हैं।सवाल यह भी है कि क्या राम मंदिर को लेकर बीजेपी कन्फयूज है, चुनावी साल में न तो इस मुद्दे के साथ खुलकर खड़ी हो पा रही है क्योंकि सहयोगियों का दबाव है, और न हीं इस मुद्दे से किनारा कर पा रही है क्योंकि राजनीतिक नुकसान का खतरा है?
Comments are closed.