सभी जिलों के DM-SP के साथ आज CEC की मीटिंग, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत वैसे तो पहले से ही सवर्ण आरक्षण को लेकर गरमाई हुई है दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है. गुरुवार को पटना पहुंचे चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक करेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का वो जायजा लेगें. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की रणनीति पर विचार विमर्श करेगें.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की टीम गुरुवार से दो दिवसीय बिहार दौरे पर है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस, भाजपा, जेडीयू, राजद, सीपीआई, सीपीएम, लोजपा और रालोसपा सहित अन्य दल के नेताओं के साथ बैठकर की. इस दौरान राजनीतिक दलों ने अपनी मांगों को लेकर आयोग के समक्ष सुझाव रखा. राजद और सीपीआई ने ईवीएम का विरोध करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की.
पहले दिन आयोग ने राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. आज दूसरे दिन सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक होनी है. सभी से मिलकर पूछा जाना है कि कैसे लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था पर काम किया जाएगा. किस प्रकार से सुचारू तरीके से चुनाव कराया जाना है.
आयोग के अधिकारी आज शुक्रवार को सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान चुनाव को लेकर रणनीति और तैयारियों पर चर्चा होगी.चुनाव आयोग की टीम के अनुसार वोटिंग को लेकर जागरुकता फैलाने की रणनीति भी बनेगी. गौरतलब है कि कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. इससे लोगों में ईवीएम को लेकर भ्रम की स्थिति है.आज इस मामले पर भी चर्चा होने की संभावना है.
Comments are closed.