सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कदम उठा रही योगी सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में इसकी जांच को लेकर अहम फैसला किया है। प्रदेश में अब कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट कम दरों में हो सकेगा। इससे आम जनता और अधिक सुविधाजनक तरीके से निजी प्रयोगशालाओं में अपनी कोरोना जांच करा सकेगी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने नई दरें लागू करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत निजी अस्पतालों और निजी प्रयोगशालाओं में 700 रुपये में कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा सकेगा।
Read Also
वहीं अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर प्रयोगशाला कर्मी को बुलाकर जांच का नमूना देना चाहता है, तो उसको 900 रुपये का भुगतान करना होगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के मुताबिक नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। आरटी-पीसीआर जांच के लिए इस निर्धारित सीमा से अधिक फीस लिया जाना एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 (यथा संशोधित) एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड 19 विनियमावली 2000 के संगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा और इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.