सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कोरोना संक्रमण के बीच शराब दुकान खोलने के राज्य सरकार के फैसले को आत्मघाती बताया है। चौधरी ने मंगलवार को कहा है कि शराब दुकान खोलने का फैसला जल्दीबाजी में लिया गया एक गलत फैसला है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जब तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। उसी स्थिति में शराब दुकान खोलने की इजाजत देना एक तरह से अत्याधिक कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का ही फैसला साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए की शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ेगी। सोशल डिस्टेंसिंग नाम का रह जाएगा। यह स्थिति छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हम सब देख चुके हैं और लगता है कि इन राज्यों से झारखंड सरकार ने कुछ सीखना जरूरी नहीं समझा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जारी लॉक डाउन में सामाजिक दूरी के नाम पर राज्य भर में मंदिर मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है और मदिरालय खोलने का निर्णय लेना समझ से परे साबित हो रहा है।
राज्य सरकार द्वारा तमाम तरह की प्रचार से लोगों से शारीरिक एवं सामाजिक दूरियां बनाने की अपील एवं आग्रह बार-बार किया जा रहा है। बावजूद इसके शराब दुकान खोलने का फैसला सरकार की मंशा को ही उजागर करता है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य के 19 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और लगातार जब देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी श्रमिक व नागरिक झारखंड लौट रहे हैं। उस स्थिति में कोरोना जांच और एकांतवास जहां जरूरी है। वहीं इससे इतर शराब दुकान खोलने का फैसला यही दर्शाता है कि शेष जिलों में कोरोना का संक्रमण फैलाने में शराब भी मददगार साबित हो सकेगा।
Comments are closed.