City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : वीरेंद्र पासवान को मिला जीएम अवार्ड, लगा बधाईयों का तांता

राजद को बताया भाई-बहन, ब्रदर,मदर इंडिया और ट्यूटर-चौपाल पार्टी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : वीरेंद्र पासवान को मिला जीएम अवार्ड, लगा बधाईयों का तांता

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी सोननगर रूट रिले इंटरलाॅकिंग कार्य पूर्ण होने के बाद सोननगर पुल को भारत का गौरव की दर्जा प्राप्त होते ही बाद इस कार्य योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ समाजसेवी व रेलकर्मी वीरेन्द्र पासवान को पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी ने विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना भी उपस्थित थे। यह भारत की पहली रेल पुल है जहां तीन ट्रेनों या 6 लॉंग हॉल मालगाड़ी का परिचालन एक साथ किया जा रहा है। पासवान को विशिष्ट सेवा सम्मान मिलने पर सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, सुनील सिंह, छेदी पासवान, विधायक ललन पासवान, विधानपार्षद अवधेश नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह, मनीष सिंहा, रोहतास जिला परिषद् अध्यक्ष नथुनी पासवान, डेहरी प्रखंड प्रमुख पुनम यादव, तिलौथू प्रखंड प्रमुख कपिल कुशवाहा, अकोढी गोला प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, नासरीगंज प्रखंड प्रमुख पवन पासवान, रोहतास प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लाली यादव, चेम्बर अॉफ कॉमर्स डेहरी के सचिव बबल कश्यप, रेल कर्मचारी यूनियन डेहरी शाखा के सचिव एस पी सिंह, रेल मजदूर यूनियन के केन्द्रीय नेता रमेश चन्द्रा व संजीव पांडेय, रेल मेंस कांग्रेस के सचिव अरुण कुमार, रेल पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार, रेल अनुसूचित जाति जनजाति एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार चौधरी, डेहरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुटुर पांडेय, बैरिस्टर सिंह, राम नाथ पासवान, पासवान चेतना मंच के जिला अध्यक्ष यमुना पासवान, यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष संतोष यादव, राजद के प्रदेश महासचिव फतेह बहादुर सिंह, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भरद्वाज, युवा राजद के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र नटराज, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष बुचुल यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्यारे लाल ओझा, भाजपा के बिट्टू सोनी, निर्दोष पांडेय, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अजय कुमार सिंह, जन कल्याण मोर्चा के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सम सोसायटी के संस्थापक गिरजाधारी पासवान, पुलिस एसोसिएशन के मंत्री जनार्दन पासवान, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ डेहरी के शेंशाक शेखर, दलित विकास परिषद् के संस्थापक मोहन राम, भीम आर्मी के जिला संयोजक अमीत कुमार, युवा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव शेखर पासवान, जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजू गुप्ता, बिंदा चंद्रवंशी, जदयू डेहरी के प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, नगर अध्यक्ष जदयू मुमताज अंसारी, रालोसपा के नगर अध्यक्ष मुना कुशवाहा, रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता बनारसी कुशवाहा, महासचिव डब्लू कुशवाहा, जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल यादव, माले के अशोक सिंह, लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाशंकर पासवान, जिला अध्यक्ष रवि सिंह, एनडीए के डेहरी विधानसभा के प्रत्याशी रहे रिंकू सोनी, नकीब अहमद, हरेराम यादव सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं जनता ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपने रेल में उत्कृष्ट कार्य एवं कठिन श्रम के बदौलत डेहरी का नाम रौशन किया है। जिसके लिए रेल परिवार ही नहीं बल्कि डेहरी व रोहतास जिले की जनता भी आपको बधाई देती है। हमें आप पर गर्व है। विदित हो कि पासवान कुछ महीने पहले ही डेहरी स्टेशन पर पदस्थापित हुए हैं और डेहरी विधानसभा के ही चर्चित निवासी हैं। ज्ञातव्य हो कि कभी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के करीबी रहे पासवान नौकरी से पूर्व युवा राजद के प्रदेश सचिव व जिला प्रवक्ता सहित कई पदों पर कार्य कर चुके हैं और कई पत्रिकाओं के लिए कहानी भी लिखा करते हैं साथ ही साथ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी में भी इनका नाम शुमार होता है।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.