सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड पुलिस के 2018 बैच के दारोगा को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। इस बाबत झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सभी वाहिनी के कमांडेंट को पत्र लिखा है। पुलिस मुख्यालय के पत्र में 2018 में सीधे नियुक्त दारोगा और सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से दारोगा के पद पर नियुक्त हुए सभी पदाधिकारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का आदेश दिया गया है।
Read Also
पत्र में कहा गया है कि विगत वर्षों में झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा राजपत्रित अवकाश में कार्य करने, त्योहार के दिनों में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए निरंतर सेवा देने और कार्य दिवसों में निर्धारित कार्य अवधि से ज्यादा अवधि तक कार्य करने के एवज में चतुर्थवर्गीय कर्मी, आरक्षी से इंस्पेक्टर तक के कर्मियों को एक महीने के वेतन के समतुल्य मानदेय भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।
Comments are closed.