सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में अभय कुमार दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुक हैं। इन्हें बचपन से इसका पैसा मिल रहा है। अभय कहते हैं कि लॉकडाउन में सरकार जैसे लोगों की मदद कर रही है वैसे ही आगे भी बरकार रखे। झारखंड के बुजुर्गों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों एवं मजदूरों को केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से खातों में डीबीटी (डाइरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांस्फर) के जरिये त्वरित आर्थिक सहायता देकर कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में इन कमजोर वर्गों को सशक्त किया है। अब तक पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने 39 करोड़ से अधिक लोगों को 34,800करोड़ रुपए से ज्यादा की आर्थिक सहायता प्रदान की है। लॉकडाउन में सरकार की ओर से राशन और गैस सिलेंडर मिला है। गैस हो जाने से कुंडी गांव की बुधनी देवी को अब मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। वो कहती हैं कि सरकार बढ़िया काम कर रही है। अगर हम महिलाओं, बुजुर्गों की बात करें तो, पेंशन योजना के अंतर्गत लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405 करोड़ रुपये पेंशन के रूप में वितरित किए गए हैं।
उनके खाते में सरकार द्वारा प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके अलावा सरकार ने 25.62 करोड महिलाओं के जनधन खातों में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक 12,810 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने अप्रैल महीने में 36 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में 60 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 30 लाख टन खाद्यान्न वितरित किए हैं। मई में भी 12 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब तक 6 लाख टन से अधिक खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। लॉक डाउन के मुश्किल समय में गुमला ज़िला, ग्राम सतपारा गट्ठा की सुमित्रा देवी को सरकार की ओर से दो महीने का राशन मिला और उज्ज्वला योजना के तहत पैसे उनके खाते में आए जिससे उन्हें काफी राहत मिली है।
Read Also
अप्रैल से लेकर जून तिमाही के लिए मुफ्त राशन, महिला जनधन खाता धारकों के अकाउंट में 3 महीनों के लिए 500 रुपए, किसानों को खेती में सहायता के लिए 2000 रुपए की किस्त एवं उज्ज्वला योजना अंतर्गत सिलिन्डर का भी बंदोबस्त किया गया है। कोयला नगर धनबाद के सराय ढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह गांव की निवासी रीना देवी को प्रधान मंत्री जनधन योजना के तहत 500 रुपए की राशि मिली है साथ ही दो माह का राशन भी मिला है। प्रधानमंत्री अन्न योजना से देशभर के राशन कार्ड धारकों को अन्न और दलहन उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत अब तक 4.82 करोड़ मुफ्त गैस वितरित किए जा चुके हैं।
धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्माटांड़ गांव की पार्वती देवी बताती हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्जवला गैस भराने के लिए 800 रुपए की राशि मिली है। साथ ही राशन भी दो माह का मिला है, जनधन खाते का राशि अभी नहीं निकाले हैं। इस मदद के लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया। धनबाद जिले के उसी गांव की शुकर मनी देवी को भी उज्जवला योजना के तहत गैस भराने के लिए 800 रुपए की राशि प्राप्त हुई है, साथ ही राशन मिलने पर उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया l
Comments are closed.