City Post Live
NEWS 24x7

सुल्तानगंज : प्रशासन के पॉजिटिव पहल से बदलेगी शिवनंदनपुर की तस्वीर

गांव के चिन्हित परिवारों को मिलेगा लाभ, ग्रामीण नहीं बनाएंगे शराब

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सुल्तानगंज : प्रशासन के पॉजिटिव पहल से बदलेगी शिवनंदनपुर की तस्वीर

सिटी पोस्ट लाइव : प्रखंड के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गांव में पिछले दिनों जिस तरह से महिलाओं ने गांव में बन रहे शराब के खिलाफ हल्ला बोल किया था. उसे प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है. स्थानीय प्रशासन उन गरीब परिवारों को रोजगार और वित्तीय सहायता प्रदान करना चाह रही है. जो लोग मजबूरी बस शराब बेचने का काम करते हैं. गुरुवार को पंचायत के शिवनंदन पुर गांव में शराबबंदी के बाद बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि गांव में अब भी शराब बनाया जाता है. इसके अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं परिवार के गुजर बसर करने के लिए ऐसा काम करती हैं लोगों का आक्रोश झेलकर भी शराब बनाकर बेचने पर मजबूर ग्रामीण महिलाओं ने उदाहरण स्वरूप बताया कि 100 घर में से 90 घर ऐसे हैं जो सिर्फ पैसे कमाने के लिए शराब बेचते हैं. जबकि 10 घरों के लोग अगर शराब नहीं बेचेगें तो उनके रोजी-रोटी पर भी आफत हो जाएगी.

बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा कि सुल्तानगंज में गांव से एक अच्छी पहल हुई है प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है बशर्ते महिलाओं को भी आगे आना होगा. उन्होंने फौरन मुखिया प्रतिनिधि को आदेश दिया कि गांव में जिन लोगों का जॉब कार्ड नहीं बना है. उसका बना दिया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि जीविका के जरिए समूह बनाकर अगर महिलाओं को पैसे मिलते हैं, तो वह उसका काम सही दिशा में करें बैठक में मौजूद ग्रामीण महिलाओं को बीडीओ ने कहा कि जीविका के जरिए अगरबत्ती बनाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कम खर्च में एक बेहतर रोजगार हो सकेगा.

सुलतानगंज थाना अध्यक्ष एसके सिंह ने कहा कि गांव में जो लोग शराब नहीं पीते हैं. वैसे लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो लोग शराब बनाने और बेचने वालों पर पैनी नजर रखेंगे. जीविका दीदी उन लोगों को समझाने का भी काम करेंगी अगर बावजूद वह लोग नहीं मानते हैं. तो सुल्तानगंज पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी. पंच जितनी देवी ने कहा कि गांव में अगर एक गलत करता है तो उसे देख कर के 100 लोग गलत करेंगे. प्रशासन इस पर नकेल कसे दारू जुआ और चोरी बंद कराना बेहद जरूरी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सर्वे कर वैसे महिलाओं को चिन्हित करेंगे जो मजबूरी बस शराब बेचने का काम करती है. चिन्हित महिलाओं को स्थानीय प्रशासन आर्थिक सहायता देगा साथ ही मनरेगा जैसी योजनाओं में उन्हें रोजगार दिया जाएगा. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन थाना अध्यक्ष एसके सिंह मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र जीविका के सामुदायिक समन्वयक शब्बीर आलम, पंचायत समिति सदस्य राजेश बिंद, जन संसद के अशोक कुमार गौतम समेत प्रबुद्ध जन मौजूद थे.

भागलपुर से बॉबी मिश्रा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.