कोरोना वायरस के आंतक से लोगों ने चिकेन से किया तौबा
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: रंगों का त्यौहार होली मौज – मस्ती का त्यौहार माना जाता हैा इस मौके पर लोगो के घरों में विविध प्रकार र्क व्यंजन बनाने और खाने खिलाने की परम्परा रही है। जिससे चिकेन सहित अन्य नॉनवेज व्यंजन भी बनाये जाते है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के आंतक से लोगों ने चिकेन से तौबा कर लीया। मंगलवार की मछली मार्केटमें आम दिनों में जहॉ 300 रूपये किलो बिकने वाली मछ्ली 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकी। वहीीं 90 ,100 रूपये किलो ग्राम बिकने वाले चिकेन महज । 20 रूपये किलो बीक रहा था बावजूद लेने वाले ग्राहक नहीं थे। चिकेन बिक्रेता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण चिकेन की मांग नही के बराबर है ।हलाकि सरकार ने चिकेन को लेकर भ्रभ को स्थिति साफ कर दी हैा इसके बाद भी लोग नहीं ले रहे हैं ।
Read Also
Comments are closed.