स्मार्ट सिटी एवं ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के काम में तेजी लाने का निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एकीकृत परिवहन डिजायन तैयार करने के काम में तेजी लाने का निर्देश नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने दिया है। रांची स्मार्ट सिटी, एकीकृत आधारभूत संरचाना विकास एवं कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर (सी 4) के प्रगति की समीक्षा के क्रम में यह निर्देश सचिव ने दिया। प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिव कक्ष में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। साथ ही सचिव सिंह ने रांची स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधन परामर्शी ट्रैक्टबेल एवं परामर्शी के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने वाली कंपनी हनीबेल को प्रिवहन एवं ट्रैफिक जंक्शन से संबंधित डिजायन बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। सिंह ने दोनों परामर्शी कंपनियों एवं जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक से संबंधित डिजायन एवं प्रस्ताव एकीकृत रूप से बनाया जाये, ताकि चौक-चौराहों पर बार बार गड्ढा नहीं खोदना पड़े। डिजायन में ट्रैफिक लाइट पोल का स्थान निर्धारित कर लिया जाये। एकीकृत कार्ययोजना बनाये ताकि लाइनिंग करके ट्रैफिक संचालन किया जा सके। इसी कार्ययोजना में सिवरेज, ड्रेनेज एवं यूटिलिटी डक्ट के प्रस्ताव को शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि स्मार्ट रोड नंबर -1 एवं स्मार्ट रोड नंबर-2 के तहत एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुये राजभवन तक सर्वप्रथम ट्रैफिक जक्शन का निर्माण कराया जाये। इसके लिए अतिक्रमण का प्रस्ताव बनाने के साथ ही ट्रैफिक की गिनती करा ला जाये ताकि डिजायन तैयार करने में सहूलियत हो। समीक्षा बैठक के क्रम में सचिव को बताया गया कि राजधानी में कुल 81 ट्रैफिक जक्शन बनाये जाने है, जिसमें चार स्मार्ट रोड में 28 जंक्शन शामिल है। सचिव सिंह ने परामर्शी कंपनियों को निर्देश दिया कि सबसे पहले ट्रैफिक का मूवमेंट, यूटिलिटी की शिफ्टिंग और ट्रैफिक के पोल के संबंध एकीकृत प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाये। सचिव ने यह भी निर्देश दिया कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को चालू करने के लिए ट्रैफिक की डिमांड से संबंधित पार्किंग स्थलों की सूची उसके निर्माण के प्रस्ताव के साथ मुहैया कराया जाये।
Comments are closed.