City Post Live
NEWS 24x7

कृषि विकसित होगी तो जमीनी स्तर पर होगा पूंजी का निर्माण : सरयू राय

14 योजनाओं का उद्घाटन और 53 योजनाओं को किया गया शिलान्यास

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कृषि विकसित होगी तो जमीनी स्तर पर होगा पूंजी का निर्माण : सरयू राय

सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा जिला समाहरणालय मैदान में लगाये गये जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी-सह-व्यापार मेला का उद्घाटन आज सरयू राय, मंत्री, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार ने किया। प्रदर्शन-सह-व्यापार मेला का उद्घाटन करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि कृषि विकसित होगी तो जमीनी स्तर पर पूंजी का निर्माण होगा। केंद्र व राज्य, दोनों सरकारें किसानों के हित में उनके आधारभूत संचरचनाओं को ठीक करने के उदे्श्य से आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। पिछली सरकारों की तुलना में बीते 4.5 वर्षों में राज्य सरकार ने विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। इस सरकार के कार्यकाल में तेजी और पारदर्शी तरीके से कार्य हो रहा है। सरकार को भी संतोष है कि उसने बेहतर कार्य किया है। प्रधानमंत्री की सोच है कि किसानों की आय को दोगुना करना है। राज्य सरकार की भी यही सोच है और यह सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह आर्थिक सहायता किसानों की उन्नति में कारगर सिद्ध होगा। किसान अपने प्रयास से आय दोगुना ही नहीं, इससे कई गुना भी कर सकते हैं।

कार्यक्रम स्थल पर हुआ 14 योजनाओं का उद्घाटन  
प्रदर्शनी सह व्यापार मेला में मंत्री सरयू राय ने 14 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें जिला परिषद् की आठ, लघु सिंचाई के दो, भवन प्रमंडल की तीन और शिक्षा विभाग की एक योजना शामिल थी। जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें एससीए अंतर्गत हतबल से बाड़ी तक 6 किमी पथ निर्माण, आरईओ रोड के टोंका टोली में आरसीसी कलभर्ट निर्माण, खरता पथ से मनोकामना मंदिर के बीच पुलिस निर्माण, दोबा बरटोली पथ सरना स्थल के पास आरसीसी पुलिया निर्माण, ग्राम छोटकीटोली चापी के सुकुमार रास्ते में इमली पेड़ के पास बाक्स कलभर्ट निर्माण, ग्राम ननतिलो रोड में गढ़ा खेत में कलभर्ट पुलिया निर्माण, पांडेपुरा से मक्का उच्च विद्यालय पथ में आरसीसी कलभर्ट निर्माण, राज्य योजनांतर्गत डीपीआरसी भवन निर्माण, मसना नाला चापाल में चेकडैम निर्माण, डटमा मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य, लोहरदगा जिलांतर्गत तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी आवास पेशरार, प्रखंड पेशरार का निर्माण कार्य, जिलांतर्गत तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी आवास रोरद, प्रखंड-पेशरार का निर्माण कार्य, तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी आवास कुटमु, प्रखंड-लोहरदगा का निर्माण कार्य, कुडू प्रखंड के राजकीयकृत 2 गांधी मेमोरियल माराडीह कुडू में तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य शामिल है।

 53 योजनाओं का शिलान्यास  
53 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें ग्रामीण विकास विभाग का एक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 11, लघु सिंचाई प्रमंडल के 10, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 18, एनआरईपी के सात, भवन प्रमंडल के तीन और शिक्षा विभाग की तीन योजनाएं शामिल थीं। कुल 67 योजनाओं की प्राक्कलित राशि 24 करोड़, 87 लाख, 27 हजार 94 रुपये है।

प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का समापन कल
समाहरणालय मैदान में लगे इस प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का समापन मंगलवार को होगा। उद्घाटन के बाद मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी सह व्यापार मेला मेें लगाये गये स्टाॅलों का भ्रमण किया। इस प्रदर्शनी सह व्यापार मेला में कुल 30 स्टाॅल लगाये गये हैं। यह स्टाॅल वन, कृषि, कृषि विज्ञान, केंद्र, उद्यान, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य,उद्योग, नाबार्ड, तसर, सभी बैंक, लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान, जेएसएलपीएस, अंकुर अभियान, विकास भारती विशुनपुर आदि के द्वारा लगाये गये हैं। मंत्री के अलावा कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष सुनैना कुमारी, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,  20 सूत्री सदस्य राजकिशोर महतो,ओम प्रकाश सिंह,समेत अन्य मौजूद थे।

एलईडी वैन के द्वारा किया गया प्रचार
जिला जनसम्पर्क कार्यालय के चलंत एलईडी वैन जेएच 01 डीडी 0602 द्वारा समाहरणालय मैदान में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित वीडियो दिखाये गये।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.