City Post Live
NEWS 24x7

सभी सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सुनिश्चित करने का निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सभी सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सुनिश्चित करने का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: नगर विकास एवं आवास सचिव अजय कुमार सिंह ने विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में एक जुलाई से 15 सितम्बर तक चलने वाले जल शक्ति अभियान में सभी नगर निकायों को बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया है। सिंह मंगलवार को  प्रोजेक्ट भवन में विभाग की ओर से चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार सभी भवनों (विशेषकर सरकारी भवनों में) में वाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित हो। साहिबगंज व आदित्यपुर में नवनिर्मित सिवरेज सिस्टम से एसटीपी से निकलनेवाले पानी का कृषि क्षेत्र में उपयोग की दिशा में काम हो। शहरों में मौजूद सभी जल स्रोतों का जीर्णोंद्धार हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी तालाबों व नदियों के किनारे पौधरोपण हो और जहां पूर्व में चहारदीवारी दे दिया गया है, वहां निचले सतह को तोड़कर पानी के बहाव के लिए रास्ता बनाएं। सिंह ने अधिकारियों को सात जुलाई को श्रम दिवस मनाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सितंबर 2019 तक प्रदेश के पांच शहरों रांचीगिरिडीहचाकुलियालातेहारगोड्डा की जलापूर्ति योजना को चालूकर एक लाख नए घरों को नए वाटर कनेक्शन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले सभी नगर निकायों में सफाई कर्मियों का पहला प्रशिक्षण पूरा कराएं और उनका निबंधन श्रम विभाग में भी करा दें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। बैठक में 14वें वित्त आयोग के तहत चल रही विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गयी जिसमें सामुदायिक शौचालयपीसीसी पथपेवर्स ब्लॉक व नाली सहित रोडसामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्रतालाब का सौंदर्यीकरणनगर भवनों का निर्माणचौक चौराहों का सौंदर्यीकरणविवाह भवन निर्माण व मरम्मतिवेंडिंग जोनआश्रय गृहकार्यालय भवनमार्केटिंग कॉम्पलेक्सहाईमास्ट लाईटजलापूर्ति पाइपलाइन का विस्तार दि योजना शामिल हैं। इन योजनाओं को मार्च 2020 से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जो योजना पूरी हो गयी हैं, उसका यूसी रिपोर्ट जमा करने का आदेश भी दिया गया। बैठक में संयुक्त सचिव एके रतन, संजय बिहारी अंबष्टउपसचिव मनीषा जोसेफ तिग्गा और लाल हेमंत नाथ शाहदेवडीएमए के सहायक निदेशक संजय पांडेयमुख्य अभियंता राजीव कुमार बासुदेवा आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.